#BoycottPathaan कर रहा हैं ट्रेंड !

शारुख खान ने अपने बर्थडे पर फ़िल्म ‘Pathan’ का Teaser जारी किया था। जहाँ एक तरफ उनके फैन्स को ये काफी पसंद आ रहा हैं वहीँ दूसरी तरफ हेटर्स (#BoycottPathaan) काफी कमियाँ निकाल रहे हैं।  bollywood के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान ने 2 नवंबर को बहुत धूमधाम से अपना जनमदिन मनाया पार्टी के दौरान उन्होनें अपने फैन्स लो अपनी आने वली फ़िल्म ‘Pathan’ का टीजर जारी कर बहुत अच्छा तोहफ़ा दिया। इस teaser को देख उनके फैन्स बेसब्री से फ़िल्म का इन्तज़ार करने लगे हैं वहीँ दूसरी तरफ haters को वह teaser पसंद नहीं आया। हटेर्स को VFX सहित कई बातों को लेकर फ़िल्म को troll कर रहें हैं।

हालाँकि 12 दिसंबर को शाहरुख खान की आने वाली फ़िल्म pathan का पहला गाना बेशरम रन्ग रिलीज़ हुआ। रिलीज़ होते ही ये गाना विवादों में आ गया इस गाने मे दीपिका ने जो कपड़े पहने हैं उसकी वजह से उनपे ये आरोप लग रहा हैं की दीपिका ने भगवा रंग पहनकर हिन्दुओं के भगवन को अपमानित किया हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने का जमकर विरोध किया जा रहा हैं और #BoycottPathaan, #BoycottBollywood, #BanPathaan ट्रेंड कर रहा हैं।

Maharashtra Corona Update: ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट मोड में महाराष्ट्र सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *