राज्य

कोटे की दुकान हारने के लिए देवर ने रची साजिश

बरहज। देवरिया बरहज नगर पालिका अंतर्गत पटेल नगर वार्ड के निवासी हरख निषाद की पुत्री माधुरी की शादी भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरहे चौरा के गांव में राजेश साहनी पुत्र विश्वनाथ साहनी से हुई है माधुरी ने स्थान या थाना सहित अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है कि “साहब अभी मैं जिंदा हूं” मेरे ससुराल वालों ने साजिश के तहत मुझे मायके पहुंचा दिया है और इतना ही नहीं उन्होंने मुझे कागजों में अमृत घोषित कर दिया है पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर यह भी आरोप लगाया है कि मेरे ससुराल वालों की तरफ से यह धमकी भी दिया जाने लगा है तथा कहा है कि मेरे जान माल का खतरा होंने की बात बताई जा रही है।

सी ओ बरहज कर रहे मईल थानेदार के गंभीर लापरवाही की जांच

आपको बता दें, कि बरहज के पटेल नगर के निवासी हरख निषाद की तीन संताने हैं जिनमें से माधुरी दूसरे नंबर की लड़की है परिवार वाले के अनुसार माधुरी की शादी 18 अक्टूबर 2018 भरहे चौरा निवासी राजेश साहनी से हुई है माधुरी का पति विदेश में रहता है माधुरी का कहना है शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़िता का कहना है कि मेरी शादी के बाद ससुराल में खुली बैठक में मेरे नाम पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव हुआ था पति राजेश साहनी के विदेश कमाई कमाने जाने के बाद मेरा देवर दिनेश साहनी सरकारी राशन की दुकान चलाने लगे।

इसके बाद ससुराल वालों ने मुझे मेरे मायेके भेज दिए जबकि मेरे देवर में सजेशन परिवार रजिस्टर की नकल में 7 दिसंबर 2023 को मुझे मृतक घोषित करा दिया तथा तहसील से प्रमाण पत्र भी निर्गत कर लिया है तथा मेरे देवर ने राशन की  दुकान को अपने नाम से भी करा लिया है।

भटनी थाना ने  माधुरी की तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है तथा पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से भी न्याय न्याय की गुहार लगाई है।

 

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra