राज्य

विद्युत की चपेट में आने से भैंस की गई जान

भागलपुर देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में विद्युत की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई बार-बार पोल में विद्युत आने की सूचना विद्युत विभाग को दी गई थी अगर विद्युत विभाग इस पर ध्यान देता आज भैंस की मौत नहीं होती।
भागलपुर के मयंक कुमार यादव पुत्र श्री बंशीधर यादव की भैंस आज दिनांक 3:7: 2023 दिन सोमवार प्रातः 10:00 बजे राम सुरेश यादव के घर के बगल (पीछे बाउंड्री) में घास चर रही थी। इसी दौरान बिजली के तार मे लाइन आ रहा था। जिसमें भैंस जाकर सट गई और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग पूर्व में कई बार सूचना दिया गया था जिस पर विभाग द्वारा ध्यान ना देना लापरवाही के चलते मयंक की भैंस की मृत्यु हो गई। भागलपुर में आए दिन खंभों से तार टूटना खंभों में धारा प्रवाहित होना लगा रहता है लो वोल्टेज के चलते लोग अलग परेशान हैं लेकिन विभाग द्वारा तारों की मरम्मत नहीं की जाती और जैसे तैसे लोगों के घरों तक छुटपुट बिजलियां पहुंच रही हैं। मयंक पशुधन हानी से काफी  दुखी हैं। उन्होंने भैंस की मृत्यु की सूचना ग्राम प्रधान वह अन्य विभागीय लोगों को दी। उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत प्रमाण बनाया गया और भैंस को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पेड़ गिरने से बाल-बाल बचे दुकानदार नवलपुर चौराहा

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu