उतई। दिव्यांग का प्रमाण पत्र के लिए समुदायिक भवन उतई वार्ड 9 नेहरू नगर मैं शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21 प्रकार के दिव्यांगता का जैसे श्रवण बाधित दृष्टिबाधित बौनापन मानसिक बीमारी मूक बधिर अस्थि बाधित सिकल सेल कुष्ठ रोग संबंधित दिव्यांगता के प्रमाणीकरण शिविर किस श्रेणी में पात्र पाए जाने पर दिव्यांग का प्रमाण पत्र विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाना दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया शिविर में डॉ आर के नायक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ एके गन वीर ईएंनटी विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता भाटिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर मे कुल 119 लोगो ने पंजीयन कराया जिसमे अस्थि बाधित 55 नेत्र बाधित 3 मुक़बधिर मे 5 इस प्रकार कुल पात्र 63 व अपात्र 3 जिला चिकित्सालय रेफर 53 आवेदन क़ो किया गया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी अध्यक्ष सक्षम जन फाउंडेशन प्रमोद जैन सी एम ओ सोहेल कुमार डुमरडीह उपसरपंच प्रदीप पाटिल पार्षद तोषण साहू लोकेश बिलोने प्रकाश जैन कमलेश पटेल परिवेक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग दुर्ग जयंत राम ठाकुर गणेश वर्मा समाज कल्याण दुर्ग रोहित पटेल सक्षम जन फाउंडेशन के हरि सिंग सोलंकी ओम कुमार ओझा संजना बनजारे हिंग्विजय स्नेहा डहरया धन्नू ओझा रश्मि सेन लोकेश रिंगरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *