Campaign launched against illegal loudspeakers and loudspeakers installed at religious places
देवरिया। देवरिया पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थल व धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनिविस्तारक यंत्र हटवाने के लिए अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 631 लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया गया, जिसमें 249 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए ,188 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुरूप करायी गयी तथा 61 धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटवाया गया ।
सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव का जन्मोत्सव प्रकाशोत्सव के रूप में गुरुद्वारा में मनाया गया