मड़ियाहूं ,जौनपुर। स्थानीय नगर के दादरा बाईपास पर रामदास केसरी सीमेंट एजेंसी के कंपाउंड में कैप्टन सरिया लिमिटेड कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर रविंद्र कुमार ने एक सम्मेलन ठेकेदार व राज मिस्री के साथ किया। उन्होंने कैप्टन सरिया के बारे में और कंपनी के बारे में बताया।और कम्पनी के द्वारा चलाई जा रही हर स्कीम के बारे जनकारी दी। इस सम्मेलन में सभी ठेकेदार व राजमिस्त्री उत्साहित हुए।
जलपान के बाद सभी को कंपनी कंपनी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी को शुभकामनाएं देखकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर मड़ियाहूं डीलर रामदास केसरी नियाज अहमद नंदलाल ठेकेदार महतो शर्मा महतो के साथ काफी संख्या में ठेकेदार व राजमिस्त्री मौजूद रहे।