नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर कैरियर काउंसलिंग, विद्य‍ार्थियों को आत्‍मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

Updated: 22/12/2022 at 1:27 PM
IMG-20221222-WA0016
मल्हारगढ़। (रामेश्वर नागदा)। सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा शासकीय हाई स्‍कूल दोबड़ा मल्‍हारगढ में नशा मुक्‍त भारत अभियान एवं एजुकेशन कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में संस्‍था सचिव तुषार पुरोहित द्वारा नशा मुक्‍त भारत अभियान के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि जो स्कूली बच्‍चें नशे की लत में पड़ जाते है वे कभी भी अपने जीवन में अपना सफल कैरियर नहीं बना सकते एवं अपना व अपने परिवार का समय व पैसा दोनेा बर्बाद करते है।यदि अपने जीवन को सफल बनाना है, अपनी कैरियर ऐसा बनाना है कि हमारा परिवार, समाज एवं समुदाय, हमारा विद्यालय हम पर गर्व करें तो कभी भी नशे को हाथ नहीं लगाये साथ ही नशा करने वालों की संगति भी नहीं करना चाहिए, नशा जीवन का नाश है, बुरी संगति का असर हमेशा बुरा ही होता है आपके परिवार में यदि कोई नशा करता है तो उनसे नशा छुडवाने का प्रयास करें।आपको दसवीं एवं बारहवी करने के बाद कैरियर के कई ऑप्‍शन है, आप अपने शिक्षकों एवं परिवार के सदस्‍यों के मार्गदर्शन में सही कैरियर का चयन करें एवं अपने लक्ष्‍य पर अडिग रहें तभी सफलता मिलेगी। आज शिक्षा प्राप्‍त करना आसान हो गया है, डिग्री आप आसानी से ले सकते है परंतु कैरियर बनाना कठिन है, जरूरी नहीं कि हम नौकरी करें, स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बन स्‍वरोजगार भी कर सकते है। अंत में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
First Published on: 22/12/2022 at 1:27 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India