Spectrum Classes:
मुंबई, मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा (Girls Safety) के मसले पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14 वर्ष की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मुंबई के कांदिवली पूर्व हनुमान नगर में Spectrum Classes के प्रबंधक शैलेश प्रजापति पर 14 वर्ष की नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वहीं इस मामले पर समता नगर पुलिस ने आरोपी टीचर शैलेश प्रजापति के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A, 8, 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शैलेश प्रजापति ने अक्टूबर 2022 को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया था और नवंबर महीने के आखिरी में छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. जिसके बाद परिवार वालों ने आरोपी Spectrum Classes के प्रबंधक शैलेश प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
आपको बताते चलें कि मामला दर्ज होने से पूर्व परिवार वालों ने टीचर शैलेश प्रजापति (Spectrum Classes ) को 3 दिसंबर को बुलाकर समझाया भी था लेकिन शैलेश प्रजापति ने अपने रसूख के बल पर खुलेआम धमकी देकर चला गया और लड़की के ही चरित्र पर सवाल खड़ा कर लड़की को बदनाम करने लगा. जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने 5 दिसंबर 2022 को समता नगर पुलिस स्टेशन में शैलेश प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। समता नगर के सब इंस्पेक्टर (sub inspector) मानिक जगन्नाथ मोहिते इस मामले की जांच कर रहे हैं। खबर लिखे जाने जाने तक शैलेश प्रजापति को गिरफ्तार करने में समता नगर पुलिस नाकाम रही है.
पीड़िता के पिता नारायण कुमावत एक साधारण परिवार से आते हैं जो मालाड में इमिटेशन का कम करते हैं. कुमावत ने दि फेस ऑफ़ इंडिया (THE FACE OF INDIA) से बात करते हुए बताया की मेरी बेटी पढने में बड़ी ही होनहार है और अपने क्लास की टॉपर है. इस घटना से मेरा पूरा परिवार सदमे हैं; शैलेश प्रजापति (Spectrum Classes ) की पहुँच कई स्थानीय असामाजिक तत्वों से है जो Spectrum Classes में अक्सर देखे जाते हैं. अभी शैलेश प्रजापति (Spectrum Classes ) को गिरफ्तार नहीं किया जाने से अब हमें पुलिस प्रसाशन पर से विश्वास उठ गया है.
14 वर्ष की गीता (बदला हुआ नाम) जो नौवीं की छात्रा है पुलिस को बताया कि आरोपी शैलेश प्रजापति (Spectrum Classes ) उसके साथ अश्लील हरकत करता था, जब मैं क्लास से बाहर आयी तो वह बाहर खड़े थे उन्होंने मुझसे विषयों के सिलेबस के बारे में पूछा मैंने उन्हें विषयों के सिलेबस के बारे में बताएं। उन्होंने बोला कुछ काम है ऑफिस चलो। फिर वह मुझे ऑफिस ले गए बाद में मैंने सर से कहा कि क्या मैं घर जाऊं। उन्होंने कहा अभी नहीं। मैं बैठी थी तभी उन्होंने मेरे कमर पर हाथ रखा तो मैंने उनसे कहा कि यह मुझे गलत लग रहा है मैं डर के क्लासेस के ऑफिस से बाहर चली आयी। दूसरी बार भी उन्होंने मेरे साथ गंदी असलील हरकत की। वह मुझे गंदी गंदी फोटो दिखाते थे। इस सब से परेशान होकर मैंने क्लास से जाना छोड़ दिया। मम्मी की डांट के बाद मैंने मम्मी को मैंने यह सब चीजें बतायी।
मामले की जाँच कर रही समता नगर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पाना वरिष्ठ अधिकारीयों पर सवालिया निशान लगा रहा हैं. स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि इस मामले में पुलिस बड़ी लापरवाही कर रही है. कहीं न कहीं आरोपी के साथ पुलिस की मिलीभगत की भी आशंका है नहीं तो एक साधारण से Spectrum Classes के प्रबंधक को गिरफ्तार करने में इतनी देरी कैसे क्या आरोपी कोई पेशवर अपराधी है जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा. जोन -12 की डीसीपी स्मिता पाटिल जी खुद एक महिला हैं और उनके ही हद में आने वाले पुलिस स्टेशन के अधिकारी एक बच्ची को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ये बड़े शर्म की बात है.