सीडीओ ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

Updated: 15/02/2024 at 2:49 PM
CDO inspected the newly constructed Anganwadi center
बरहज,देवरिया।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय द्वारा आज विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत कौलाचक में निर्मित हो रहे नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। 11.84 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन केंद्र में वर्तमान में छत लग चुका है। प्लास्टर, विद्युत वायरिंग, शौचालय आदि का कार्य हो गया है। सीडीओ ने भवन को 18 पैरामीटर पर पूर्ण करने और बाला पेंटिंग, विद्युतीकरण के बाद ही हैंडओवर प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीडीओ ने निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टर का भी निरीक्षण किया, जहां रंगाई का कार्य होता मिला, जिसको शीघ्र पूर्ण करवाए जाने का निर्देश दिया गया।

सीडीओ ने किया ब्लॉक का निरीक्षण दो मिले अनुपस्थित

मौके पर ग्राम प्रधान अबरार अहमद, सचिव उमेश चंद आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत सीतापट्टी में बन रहे लर्निंग लैब का निरीक्षण किया गया विद्यालय के छात्रों को कॉपी का वितरण भी किया। इसके बाद ग्राम पंचायत खैराट में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हिना खान के निवास पर पहुंच कर प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। हिना के अनुरोध पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत में खेल के मैदान के निर्माण के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया तथा उपायुक्त श्रम रोजगार को खेल मैदान के निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खैराट के मझऊआं में जर्जर हो चुके जच्चा बच्चा केंद्र को निष्प्रयोज्य कर निर्माण करवाएं जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात ग्राम खैराट के कॉमन सर्विस सेन्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान राजीव प्रताप सिंह सचिव उमेश चंद जिला पंचायती राज अधिकारी सर्वेश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, उपायुक्त मनरेगा आलोक पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विश्वदीपक पांडेय, एपीओ रवि प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
First Published on: 15/02/2024 at 2:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India