![तिलक इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक के पुण्य तिथि विद्यालय के सेवा निवृत् प्रधानाचार्य के आवास पर मनाया गया 1 Celebrated on the death anniversary of retired former Reliance school manager](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/dc192808b0f35ded34f7a02d06c89e4d/2023/12/5c74dc49-0c7c-49ba-90dd-fec9e019995d-e1703077974523-960x628.jpg)
बाँसी | तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी के पूर्व प्रबंधक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता पंडित केसरी धर द्विवेदी जी की 26 वीं पुण्यतिथि प्रताप नगर मोहल्ले में विनोद त्रिपाठी के आवास पर सादगी पूर्वक मनाया गया ।
एक दौरान श्रद्धांजलि सभा के आयोजक अधिवक्ता ओमप्रकाश धर द्विवेदी ने कहा कि पूज्य पिताजी का जीवन सादगी पूर्ण तथा दूसरों के सहयोग के लिए समर्पित था, क्षेत्र में सामाजिक,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में आपकी सक्रिय भूमिका रहती थी, वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, वरिष्ठ कवि डॉ रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि आपके अंदर सृजन की क्षमता थी तथा साहित्यिक क्षेत्र में आपने अपने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया, इस दौरान उनके चित्र पर अधिवक्ता ओमप्रकाश धर द्विवेदी ने पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया व जागेश्वर शुक्ला, श्याम प्रकाश शर्मा, हरीश दरवेश, विनोद कुमार त्रिपाठी ने अपने विचार रखे lपुण्यतिथि कार्यक्रम में श्री राम मिश्रा, यशोदानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार, फूलचंद, संजय वर्मा, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे ।