भागलपुर पुल से आत्महत्याओं का सिलसिला जारी

Updated: 09/02/2024 at 6:41 PM
Chain of suicides continues from Bhagalpur bridge

पुल पर लोहे की जाली (बाड़) होता तो शायद घटनाएं कम होती

भागलपुर देवरिया सरयू नदी पर बना पुल जिस पर आत्महत्याओं का सिलसिला जारी रह रहा है। बेल थाना क्षेत्र के भागलपुर में सरयू नदी पर बना पुल काफी सुर्खियों में रहता है। क्योंकि यह वर्षों से रिपेयर नाम पर चल रहा है। आवा गमन ठप है। लेकिन आत्महत्या का सिलसिला आज भी चल रहा है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले भी एक युवक अपना वीडियो बनाकर वायरल कर, इसी पुल से कूद कर जान दे दिया था। कई बार समाजसेवियों ने धरना देकर या सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार प्रशासन को अवगत कराया इससे जाल द्वारा बाड़ लगा दिया जाए।

लेकिन आज तक पुल की दशा नहीं सुधरी दिन-ब-दिन और बदत्तर होती जा रही है। बुधवार की रात 9:00 बजे के लगभग पुल पर बजाज प्लैटिना यू पी 60 ए एफ 0512 पुल के दाहिने तरफ जब बलिया जिले से आते हैं। लावारिस हालत में पुल पर खड़ी लोगों ने देखा। जिसमें हेल्मेट रखा हुआ था। फुटपाथ पर चप्पल पड़ा हुआ था। संदिग्ध देख लोगों ने इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पाते ही मईल पुलिस पुल पर पहुंच लावारिस गाड़ी हेलमेट चप्पल को बरामद किया और इसकी जांच शुरू कर दी, तो पता  चला कि नगरा थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम निवासी आशुतोष पांडे पुत्र श्याम नारायण पांडे की है।

परिजन सूचना पाकर पुलिस चौकी पर पहुंचे और सुबह तक तलाश में जुटे रहे। सुबह मईल पुलिस, तथा उभांव पुलिस पहुंची। उसके बाद सुबह पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश किया। तो उन्हें आशुतोष पांडे पुत्र श्याम नारायण पांडे जिसकी उम्र 45 वर्ष है कि लाश बरामद हुई। लाश को देख परिजनों में चीख पुकार मच गया। आशुतोष पांडे के दो लड़के एक लड़की है बताया जाता है कि सूत्रों के अनुसार यह एक डॉक्टर थे। जिनकी खुदकुशी के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

First Published on: 09/02/2024 at 6:41 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India