संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा को चौधरी अर्जुन सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Updated: 13/02/2023 at 7:13 AM
IMG-20230212-WA0332
शोभायात्रा : संत शिरोमणि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को धार्मिकता, एकता ,आध्यात्मिकता का संदेश दिया.आज जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ अर्जुन सिंह ने अंबेडकर युवा मंच गुलाब नगर जगाधरी द्वारा गुरु रविदास जी के 646वें जन्म महीने के अवसर पर शोभा यात्रा जो गुलाब नगर जगाधरी से चलकर कपाल मोचन तक जाएगी को झंडी दिखाकर रवाना किया व गुरु रविदास जी का आशीर्वाद लिया और शीश नवाया. इस अवसर पर चौ अर्जुन सिंह ने गुरु की साध संगत को बताया कि गुरु रविदास जी 15-16 वीं शताब्दी के एक महान संत,दार्शनिक,कवि,समाज सुधारक और भारत में भगवान के अनुयायी हुआ करते थे निर्गुण संप्रदाय के यह बहुत प्रसिद्ध संत थे जिन्होंने उत्तरी भारत में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था रविदास जी बहुत अच्छे कवितज्ञ थे इन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से अपने अनुयायियों समाज एवं देश के लोगों को धार्मिक एवं सामाजिक संदेश दिया रविदास जी की रचनाओं में उनके अंदर भगवान के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई देती थी वह अपनी रचनाओं के द्वारा दूसरों को भी परमेश्वर से प्रेम के बारे में बताते थे और उनसे जुड़ने के लिए कहते थे लोग उन्हें मसीहा मानते थे क्योंकि उन्होंने सामाजिक और आध्यात्मिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए बड़े-बड़े कार्य किए थे कई लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते थे और आज भी पूजते हैं लोग रविदास जी के गाए वचनों को आज भी उनके जन्मदिवस पर सुनते हैं रविदास जी उत्तर प्रदेश,पंजाब एवं महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रसिद्ध और पूजनीय संत थे. अंबेडकर युवा मंच द्वारा चौ अर्जुन सिंह का स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर मान सम्मान किया गया. इस अवसर पर जजपा नेता ओ. पी. लाठर, अशोक कुमार खदरी, फूलचंद, आदि भगतजन मौजूद रहे
First Published on: 13/02/2023 at 7:13 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India