राज्य

Chhath Puja Train 2023 : छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्री कृपया धयान दें

Chhath Puja Train 2023| वाराणसी,  रेलवे प्रशासन द्वारा दिपावली एवं छठ पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ से 13 से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को तथा गोरखपुर से 15 से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 से 27 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ से 19.55 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 20.50 बजे, नाहरकटीया से 21.26 बजे, सिमालूगुड़ी से 22.28 बजे, मरियानी से 23.20 बजे दूसरे दिन फरकाटिंग से 00.20 बजे, दिमापुर से 01.50 बजे, डिफू से 02.27 बजे, लमडिंग से 03.40 बजे, होजाई से 04.28 बजे, जागीरोड से 05.26 बजे, गुवाहाटी से 07.05 बजे, गोलपारा से 09.02 बजे, न्यू बोगाईगाँव से 10.35 बजे, कोकराझार से 11.07 बजे, न्यू कूचविहार से 12.27 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 15.05 बजे किशनगंज से 16.32 बजे, कटिहार से 18.50 बजे, बरौनी से 22.10 बजे, समस्तीपुर से 23.05 बजे तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.15 बजे, हाजीपुर से 01.20 बजे, छपरा से 02.55 बजे, सीवान से 04.02 बजे तथा देवरिया सदर से 05.20 बजे छूटकर गोरखरपुर 07.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.05 बजे, सीवान से 17.05 बजे, छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.05 बजे, समस्तीपुर से 22.10 बजे, बरौनी से 23.10 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 02.10 बजे, किशनगंज से 03.27 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 05.35 बजे, न्यू कूचविहार से 07.42 बजे, कोकराझार से 09.06 बजे, न्यू बोगाईगाँव 10.26 बजे, गोलपारा से 12.42 बजे, गुवाहाटी से 15.10 बजे, जागीरोड से 16.37 बजे, होजाई से 17.40 बजे, लमडिंग से 18.30 बजे, डिफू से 19.02 बजे, दिमापुर से 19.37 बजे फरकाटिंग से 22.00 बजे, मरियानी से 22.42 बजे, सिमालूगुड़ी 23.52 बजे, तीसरे दिन नाहरकटीया से 01.17 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 02.02 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 03.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 एवं जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे ।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team