राज्य

मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर आला अधिकारियों ने नहीं सुनी महिला की गुहार

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर:  पति का अपरण कर जमीन लिखवा लेने के सम्बन्ध में सोहबाती दरदर ठोकरें खाने के पति तो घर लौटा पर अपना संपत्ति षड्यंत्र के तहत गवां बैठा। सोहबाती पत्नी शेषराम निवासी ग्राम-मिश्रौलिया,
पोस्ट-धौरहरा, थाना-इटवा, त0डुमरियागंज जिला-सिद्धार्थनगर निवासनी के द्वारा इटवा थाना से लेकर योगी के जनता दरबार की चक्कर काटने के बाऊजूद नहीं मिला न्याय। शेषराम की पत्नी ने बताया कि मेरे पति मंद बुद्धि है इनका नाजायज लाभ लेते हुये हमारे पति के मित्र पुजारी, दुर्गा प्रसाद ने मिलकर षडयंत्र कर भू-माफिया से मिलकर जवाहिर कनकाहे, रामानन्द, अहमद अली से मिले और हमारे पति का लगभग 6 माह पूर्व अपहरण कर अपने कब्जे में रखे हुये थे ।
विश्व शक्तिशाली नेताओं में एक थी इंदिरा गांधी डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे

मैं सोहबाती तमाम आला अधिकारियों को इस बात की सूचना दी कि मेरे पति का अपहरण हुआ है, परन्तु मुझ अबला की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। किसी के द्वारा मुझे पता चला कि मेरे पति को दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को रजिस्ट्री ऑफिस लाकर हमारी मूल्यवान जमीन का बैनामा करा लिया गया। रजिस्ट्री ऑफिस गयी वहां पता की तो पता चला कि दुर्गा प्रसाद पुत्र त्रिलोकी निवासी ग्राम-अकोलिहा थाना-इटवा ने हमारे पति पर दबाव बना कर बैनामा करवा लिया। इस गम्भीर अपराध में संलिप्त उपरोक्त दुर्गा प्रसाद व पुजारी तथा उनके सहयोगियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हमारे संपत्ति को हमें वापस दिलाने की मांग की है। 

Puneet Pathak