Categories: राज्य

पं देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ.मा.शाला में बच्चो के बीच किया गया चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन

चाइल्डलाइन द्वारा पं देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ.मा.शाला मे बच्चों के बीच जाकर चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया।IMG 20211117 WA0172

बिलासपुर। नगर में सामाजिक संस्था समर्पित की महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना 1098 द्वारा पं देवकीनंदन कन्या उ. मा. शाला प्रांगण मे चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उधेश्य बच्चों के बीच जाकर बाल सुरक्षा के प्रति जानकारी दी गई। उक्त जानकारी देते हुऐ समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगा इस अवसर पर चाइल्डलाइन टीम विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण गुड टच. बैड टच मोबाइल द्वारा फेसबूक इंस्टाग्राम से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई एवं उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से बाल सुरक्षा पर निबंध लेखन एवं खेल- कूद का आयोजन किया। ज्ञात हो कि चाइल्ड लाइन विगत 10 वर्षों से बच्चों के सहायतार्थं निःशुल्क नंबर 1098 का संचालन किया जा रहा है जिसमें कॉल करके कोई भी बच्चा या व्यक्ति बच्चों के सुरक्षार्थ चाइल्ड लाइन की मदद ले सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा, परियोजना संचालक नाजनीन अली, केन्द्र समन्वयक पुरुषोत्तम पांडेय एवं तृप्ति दुबे, नंदकुमार पांडेय, धर्मेन्द्र कौशिक, प्रवीण मरकाम, पुष्पा बंजारे, ममता क्षत्रिय, रक्षा टीम सीमा वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

TFOI Web Team