बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Updated: 10/11/2023 at 5:05 PM
child rights week

बरहज, देवरिया। मिशन शक्ति (फेज-4) अभियान के अन्तर्गत निदेशालय महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित गतिविधि के अनुसार बाल अधिकार सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रूचापार वि0ख0 देवरिया सदर जनपद देवरिया में किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग के मीनू जायसवाल, मनोवैज्ञानिक/काउन्सलर, वन स्टाप सेन्टर देवरिया द्वारा दत्तकग्रण के अतिरिक्त मिशन वात्सलय योजना के मुख्य घटकों ,बाल देखरेख संस्थाओं, स्पॉन्सरशिप, फास्टरकेयर, आफ्टरकेय, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाईन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

अज्ञात व्यक्ति से दो लाख की लूट

कार्यक्रम में मंशा सिंह, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र के द्वारा बच्चों से सम्बंधित कानूनों यथा किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम आदि मुख्य प्रावधानों पर आमजन को जागरूक किया गया। अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों – वीमेन पावर लाईन-1098, वन स्टाप सेन्टर 181 पुलिस आपात कालीन सेवा-112, सी0एम0 हेल्प लाईन 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद देवरिया, नियर गोरपुखपुर, ओभरब्रीज मजार पर आजनमानस को विभागीय योजनाओं का पम्पलेट बाटकर जनजागरूकता किया गया।

उक्त कार्यक्रम में वर्षा सिंह, मनो0 सा0का0, स्वास्थ्य विभाग देवरिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक आदि उपस्थित रहें।

 

First Published on: 10/11/2023 at 5:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India