Updated: 19/11/2021 at 4:23 AM
बिलासपुर। सामाजिक संस्था समर्पित की महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन परियोजना 1098 द्वारा तालापारा स्लम बस्ती मे चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उददेश्य बच्चों के बीच जाकर बाल सुरक्षा के प्रति जानकारी देना है उक्त जानकारी देते हुऐ समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगा इस अवसर पर चाइल्डलाइन टीम विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण गुड टच. बैड टच मोबाइल द्वारा फेसबूक इंस्टाग्राम से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई एवं उससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से खेल- कूद का आयोजन किया। ज्ञात हो कि चाइल्डलाइन विगत 10 वर्षों से बच्चों के सहायतार्थं निःशुल्क नंबर 1098 का संचालन किया जा रहा है जिसमें कॉल करके कोई भी बच्चा या व्यक्ति बच्चों के सुरक्षार्थ चाइल्डलाइन की मदद ले सकता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था परियोजना संचालक नाजनीन अली केन्द्र समन्वयक पुरुषोत्तम पाण्डेय एवं तृप्ति दुबे, नंदकुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र कौशिक, प्रवीण मरकाम, पुष्पा बंजारे, ममता क्षत्रिय व एक रूपया मुहीम की दीदी सीमा वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
First Published on: 19/11/2021 at 4:23 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments