शिक्षकों में मारपीट बच्चें हुए भयभीत : धरहरा

Updated: 25/12/2023 at 1:42 PM
Children became scared due to fighting between teachers: Dharhara

भागलपुर/ देवरिया। लार थाना क्षेत्र के धरहरा में शनिवार को प्रार्थना के समय अध्यापक आपस में वंदे मातरम बोलने को लेकर हाथापाई करने लगे। विद्यालय का माहौल खराब कर दिया। बच्चे इधर-उधर भागने लगे कुछ बच्चे इतने भयभीत हो गए कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। धरहरा में शनिवार को रोज की भांति सुबह प्रार्थना इस समय दो अध्यापक आपस में वंदे मातरम को लेकर दो अध्यापक आपस में हाथापाई करने लगे यह देख साथ में आए शिक्षक दो गुटों में बैठ गए और आपस में मारपीट करने लगे फिर से बच्चे इधर-उधर भाग खड़े हुए इसमें दो बच्चे इतने भयभीत हो गए थे कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा शिक्षा के मंदिर में पढ़ने की नीयत से जाते लोग तो ऐसा नहीं होता। शिक्षक गुटबाजी, राजनीति, करें तो बच्चों पर क्या असर होगा ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग केवल बैठकर आपस में बहस करते रहते हैं। जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। ग्राम प्रधान प्रभु साहनी का कहना है कि स्कूल में कुल 9 शिक्षक हैं जो सुबह की प्रार्थना में वंदे मातरम बोलने के लिए आपस में तकरार करने लगे, तथा आपस में मारपीट करने लगे ।

Javed Akhtar Shayari: जावेद अख़्तर की दिल छू जाने वाली शायरी

बच्चे इतने भयभीत हो गए कि इधर-उधर भागने लगे। इस घटना की जानकारी जब लार पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां से शिक्षक भागने लगे पुलिस ने तीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया तथा लार थाने ले गए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की मौके पर लड़ के खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।विद्यालय का माहौल खराब करने वाले शिक्षकों को बक्सा नहीं जाएगा।

First Published on: 25/12/2023 at 1:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India