सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया

Updated: 25/12/2023 at 1:57 PM
Children's captivating presentation in the cultural program enthralled everyone

बांसी। नगर में स्थित ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को क्रिसमस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे अनम अंजुम ,अंशिका मिश्रा ,अभय शेखर ,अरीबा,इक़रा,मान्यता वर्तिका ,रेहान सिद्दीकी ,इनाया ,आयशा ,शिफ़ा राईनी ,अंशिका मद्देशिया ,जैद,हार्दिक ,अनुभव ,वासु ,अनन्या आदि ने नाटक ,गीत ,नृत्य आदि प्रोग्राम पेश किया। नाटक के माध्यम से लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए  प्रेरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वाई प्रसाद ने प्रभु इशू के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही उन्होंने शांति व सद्भाव से जीवन व्यतीत करने का पाठ पढ़ाया।उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रभु इशू सूली पर चढ़ गए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रिंसपल डी एस दासन ने किया।इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यालय के बच्चे व अविभावक मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिवस पर यात्री एवं ड्राइवर को किया गया जागरूक

First Published on: 25/12/2023 at 1:57 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India