संवाददाता प्रदीप कुमार मौर्य
महारानी इंटर कॉलेज लौवासाथ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री परमहंस यादव ,डायरेक्टर बी के कुशवाहा प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश यादव, अध्यापक/ अध्यापिका मनीष मौर्य ,विपिन साहनी ,उमेश यादव ,संगीता , संध्या आदि ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
- Advertisement -
आपको बताते चलें कि महारानी इंटर कॉलेज व सिंपिकन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस बाल दिवस के मौके पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेकों खेल का आयोजन किया गया । जिसमें साइकिल रेस ,बिस्कुट दौड़, जलेबी दौड़ ,रस्साकशी आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।विद्यालय के नीतू, नेहा ,आंचल ,भरत, भुवाल, पीयूष, नेहा ,संध्या ,सविता, वंदना, अनन्या ,अनु ,सना परवीन, स्वीटी ,शिखा, अजय, हर्ष, आदर्श, शिखा ,स्वीटी, श्वेता श्रद्धा, बाहुबली, आंचल, बंदना, सविता , विराट, स्नेहिल, श्रद्धा, इत्यादि बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता समापन के बाद बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।