बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमीरा मां के स्थित रुप पुरा गांव के नवयुग मंडल की ओर से धाना वेजी गांव के बुल बुला महादेव मंदिर प्रांगण में चूरमा बाटी बनाया गया इस अवसर पर रुपपुरा गांव के शांति लाल मीणा ने बताया गया हर वर्ष हमारे गांव के नवयुग मंडल की ओर से इंद्रदेव को प्रसन्न करने अच्छी बारिश की कामना के लिए बुलबुला महादेव मंदिर प्रांगण में होम शांति की गई इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा की ओर से बुलबुला महादेव में पांच सीमेंट के कटे देने की घोषणा की इस दौरान रति चंद जी का खेड़ा के गांव के मनोहर सिंह मीणा की ओर से छत पंखा देने की घोषणा की इस अवसर पर मंदिर पुजारी लालू राम मीणा ने बताया गया हर समय किसी भी तरह की सामग्री की आवश्यकता होने पर भामाशाह को फोन करते हैं आवश्यकता सामग्री दिलवाई जाती है महेंद्र सिंह दिनेश सिंह पहलाद सिंह महेंद्र सिंह पहलाद सिंह नानू सिंह मिट्ठू सिंह मीणा आदि मौजूद थे
Discussion about this post