नगर परिषद रामपुरा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Updated: 22/06/2023 at 5:38 PM
IMG-20230428-WA0152
रामपुर। तहसील मुख्यालय पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर रात्रि में अभियान चलाकर की जा रही है साफ- सफाई गुरुवार को नगर के मध्य स्थित लाल बाग मैदान से किले वाले दरवाजे तक अभियान चलाकर रात्रि में साफ सफाई की गई रात्रि में सफाई अभियान चलाने के संबंध में जानकारी देते हुए सफाई जमादार रामू चंद्रावत ने कहा कि नगर परिषद ने इस अभियान को इसलिए शुरु किया है कि जब सुबह लोग सोकर उढें और शहर में निकलें तो शहर को चकाचक देख कर सुखद एहसास हो सके। वहीं दूसरी ओर सुबह में नगर परिषद के कर्मियों को साफ-सफाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में सुबह से ही आवागमन चालू हो जाता है जिस वजह से साफ-सफाई के दौरान ही जाम लग जाता है जिस वजह से काम भी ठीक से नहीं हो पाता है और लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी तो नाली उड़ाही के दौरान होती है। शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए नगर परिषद ने यह निर्णय लिया है। हालांकि इस अभियान में प्रथम चरण में परिषद के कर्मियों को कुछ दिक्कत आएगी लेकिन इसे दूर कर लिया जाएगा। रात्रि अभियान के पहले दिन सिर्फ दो मुख्य मार्गो पर अभियान चलाया गया लेकिन अगले दिन से शहर के सभी मार्गों पर यह अभियान शुरू हो जाएगा तथा धीरे-धीरे इसे विस्तारित किया जाएगा।
First Published on: 28/04/2023 at 11:05 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India