बरहज । देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई किया गया, उसके बाद द्वितीय सत्र में बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने छात्रों को सफाई से होने वाले लाभ से अवगत कराया। राखी रावत ने कहा कि स्वच्छता के कारण ही हम सभी हर जगह बड़े आसानी से रह पाते हैं।
बीमारियां कम होती हैं तथा वातावरण शुद्ध रहता है। सभा का संचालन अभय कुमार पाण्डेय ने किया। सभा में कनकलता ने सरस्वती वंदना एवं निगम सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभा को सोनम यादव, प्रियम सिंह, ज्योति मिश्रा, सुदेश कुमार, समीर, काजल आदि ने संबोधित किया। सभा में मुख्य रूप से शीलू रावत, नवनीत, पूनम पाण्डेय, हर्ष सिंह,बलराम तिवारी, चांदनी सिंह, आंचल सिंह, गुंजा, सीता, निशा चौरसिया, प्रियम सिंह, अनीशा, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *