राज्य

स्वच्छता हम सभी के जीवन के लिए पहली कड़ी है- डॉ. संदीप पाण्डे

बांसी। स्थानीय रतन सेन डिग्री काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’’ के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का कार्य किया गया। स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं महाविद्यालय के बी0एड0 विभाग के सहायक आचार्य डाॅ0 संदीप पाण्डये ने बताया कि हमको सिर्फ हमारा घर ही नहीं आस-पास की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब आस-पास साफ-सफाई रहेगी तभी हम स्वस्थ्य रह सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। श्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वच्छता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा समारोह की अगुआई की थी। जिसमें देश भर से आए हुए लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

उन्होंने इस अवसर पर राजपथ पर एक पदयात्रा को भी झंडी दिखाई थी और न केवल सांकेतिक रूप से दो चार कदम चले बल्कि भाग लेने वालों के साथ काफी दूर तक चलकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। स्वच्छता के जन अभियान की अगुआई करते हुए प्रधान मंत्री ने जनता को महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया। श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग पुलिस थाने में स्वच्छता अभियान को शुरू किया।

धूल.मिट्टी को साफ़ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन.आंदोलन का रूप दिया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि न गंदगी करेंगे न करने देंगे, सफाई का मंत्र भी दिया। श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ लोगों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया और उनमें से हर एक से यह अनुरोध किया वो अन्य नौ लोगों को इस पहल में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि हमें अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए व घरों में पानी नहीं इकट्ठा होने देना चाहिए, गंदगी नहीं होने देना चाहिए।

जब हमारे आप-पास का वातावरण शुद्ध रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी देश विकास करेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार, डाॅ0 अरविन्द त्रिपाठी, डाॅ0 आलोक दूबे, अशुतोष वर्मा, यतीन्द्र नाथ मिश्र, सौरभ कुमार ,राजेश कुमार शर्मा, जंग बहादुर, राजेश सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, हरप्रीत, सुरेश, श्रीमती ज्ञानमती, मनोज कुमार व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे।

Brijesh Kumar