दमोह: सीएम कप खेल प्रतियोगिता के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई।अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।कार्यक्रम युवा समन्वयक कविता अहिरवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ जानकारी देते हुए कविता अहिरवार ने बताया कि ब्लॉक पर सभी स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें फुटबॉल में विजेता बालक वर्ग से एक्सीलेंस स्कूल जबेरा ब बालिका वर्ग से हाई स्कूल शाखा, खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से एक्सीलेंस टीम विजेता बालिका वर्ग गर्ल्स स्कूल जबेरा, कुश्ती में बालक वर्ग से प्रथम लोकेश अग्रवाल व सार्थक श्रीवास , बालिका वर्ग में प्रथम राधिका गोंड ब मान्यता पा, वॉलीबॉल में बालक वर्ग नोहटा टीम विजेता कबड्डी में बालक वर्ग से मॉडल सीएमएस स्कूल व बालिका वर्ग से मॉडल सीएम स्कूल ही विजेता रहा।

इस प्रकार कुल 6 प्रतियोगिताओं का जिसमें बालक बालिका वर्ग से 12 टीमें चयनित की गई। कार्यक्रम में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी में सभी चयनित विजेता उपविजेता टीमों को सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया व सभी छात्र छात्राओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ।इसके उपरांत विधायक में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
- Advertisement -
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब के प्रिंस सलमान देंगे, सभी खिलाड़ियों को Rolls Royce Phantom
जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि खेल में हार जीत तो होती है दो में से एक टीम जीतती है पर हारे हुए टीम के सदस्यों को दुखी न होकर अपनी गलतियों में सुधार कर आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहना चाहिए। क्योंकि कहा भी गया है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। लगातार कोशिश करते रहें सफलता तुम्हारे कदम चूमेंगी।