सीएम योगी के निर्देश किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जाये : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने गन्ना किसानों को लेकर दिए विशेष निर्देश सीएम योगी ने दिए निर्देश कि गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया जाए.  सीएम योगी के निर्देश किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जाये.  सीएम योगी की सख्ती के बाद पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष एकमुश्त 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खातों में विगत 24 घंटों में अन्तरित.

पटेल जी के दृढ़ निश्चय ने असंभव को सम्भव बनाया – प्रो.शम्भुनाथ

सीएम योगी ने अन्य बकायेदार समूहों यथा-राणा, यदु, ओसवाल, केसर, सिम्भावली, मोदी और शामली की चीनी मिलों में उपलब्ध चीनी स्टॉक, शीरा, बगास, खोई एवं अन्य सह-उत्पादों की तेजी से बिक्री कर प्राप्त धनराशि से गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश. सीएम योगी के निर्देश चीनी मिलों को समय से प्रारम्भ कराया जाये, ताकि किसान गन्ने की कटाई कर गेहूं की बुवाई समय से कर सकें
अयोध्या में कब लौटेंगे राम ? जाने तारीख .

अब तक प्रदेश की 32 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ करने हेतु इण्डेन्ट जारी. स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पर्ची निर्गमन व्यवस्था की
तर्ज पर ऑटोमेटेड गन्ना मूल्य भुगतान प्रणाली लागू करने के निर्देश. विगत 6 वर्षां में 4 बन्द पड़ी चीनी मिलों का पुनःसंचालन और 3 नई चीनी मिलों की स्थापना करायी गयी।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra