बरहज, देवरिया। बरहज में घना कोहरा होने के कारण आज लोग अपने घरों में ही सिमट कर रह गये सड़कों पर आने जाने वाले राजगीरों को किसी प्रकार से चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे देवरिया बड़हलगंज सलेमपुर के तरफ आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों ने किसी प्रकार से ठंड से बचने के लिए बरहज गौरा के नगर पालिका स्थित रैन बसेरा में शरण लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष गौरा बरहज श्वेता जायसवाल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए दोपहर बाद नगर के चारों तरफ प्रमुख स्थानों पर यथाशीघ्र अलाव जलाने की प्रबंध करने की बात कही उन्होंने कहा कि ठंड और रोग से नगर में किसी भी व्यक्ति की किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी। हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने आसपास रह रहे लोगों के घर जाकर उनसे ठंड बचाने का उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को भी हम किसी प्रकार से ठंड से सुरक्षित करने के लिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।उन्होंने बताया कि यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करना है। तो हम सभी को मिलकर कर काम करना होगा तभी हम भारत के सपनों को साकार कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश, बेसहारा बुजुर्गों को दे सहारा