मनासा। शुक्रवार को नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मनासा में उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं पीओएस मशीन के सर्वर की समस्या को देखते हुए ऑफलाइन दस्तावेज प्राप्त कर, खाद का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा, कि वितरण केंद्र पर काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कि, किसानों को तत्परतापूर्वक उर्वरक का वितरण किया जा सके। इस मौके पर मनासा वितरण केंद्र पर उपस्थित उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई को कलेक्टर ने नीमच रैक पॉइंट से उर्वरक जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर तत्परतापूर्वक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मनासा वितरण केंद्र पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता हो गई है, किसानों को आगामी 15 दिन तक उर्वरक वितरण के लिए उर्वरक उपलब्ध है। सभी किसानों को उर्वरक प्रदान किया जावेगा।