18 दिसंबर से होने वाली परीक्षा का महाविद्यालय शिक्षक करेंगे बहिष्कार

Updated: 18/12/2023 at 1:14 PM
College teachers will boycott the examination to be held from December 18
बरहज, देवरिया। बरहज गुआक्टा बृहद कार्यकारिणी के निर्णय के अनुपालन में स्थानीय बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया के शिक्षक सेमेस्टर परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार,करेंगे।इस आशय का निर्णय शिक्षकों की बैठक में लिया गया और इस निर्णय से महाविद्यालय के प्राचार्य को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया।शिक्षक नेता प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र ईवीएम प्रोफेसर आरती पांडेय ने बताया की 15.12.2023 के बृहद गुआक्टा कार्यकारिणी ने अपनी निम्नलिखित मांगे पूरी न होने तक सेमेस्टर परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
(1) कुलपति द्वारा दिये गये आश्वासनों को पूर्ण न करना
(२) कुलपति द्वारा शिक्षकों के निर्वाचित प्रतिनिधि से मिलने से इंकार करना।
(३) गुआक्टा द्वारा मांगी गई सूचनाओं को प्रदान न करना।
(४) पूर्व की भांति गुआक्टा अध्यक्ष को परीक्षा समिति में कोआप्ट न करना
(५) नये शोध आर्डिनेंस के लिए बनने वाली समिति में गुआक्टा का प्रतिनिधित्व न होना
(६)डी आर सी को विस्तृत न करना और महाविद्यालयी शिक्षकों को प्रतिनिधित्व न देना
(७) प्रोन्नति हुए महाविद्यालय के प्रोफेसरों को विभिन्न समितियों में अभी तक स्थान देना
(८) शीतावकाश के अवकाशों की मनमानी कटौती करना
(९)स्नातक शिक्षकों को अभी तक निर्देशक न बनाना
(१०), पारिश्रमिक का लम्बे समय से भुगतान न होना
उपरोक्त बिषमताऔ के निराकरण के विना गुआक्टा के सदस्य सेमेस्टर परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगे। शायद माननीय कुलपति महोदय की नजर में केवल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में केवल विश्वविद्यालय के प्राध्यापक आते हैं न की महाविद्यालय के शिक्षक।महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपनी सहमति व्यक्त किया है।
First Published on: 18/12/2023 at 1:14 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India