प्रतिनिधि बरहज देवरिया, नगर के नंदन पूर्वी राहुल मद्धेशिया पुत्र राजकुमार मद्धेशिया उम्र 28 वर्ष हाटा में बाईक आंतरिक होने से डिवाइडर में टकराया इलाज के दौरान हुई मौत। 17 जून को भारत फाइनेंस बैंक में कार्य कर रहे थे. किसी काम के लिए जा रहे थे कि बाईक आंतरिक होने से डिवाइडर में टकराया जिस पर बाइक पर सवार आकिब तथा राहुल बुरी तरह घायल हो गया जिसमें आकिब हाथ तथा पैर में चोट आई तथा वहीं राहुल मद्धेशिया दोनों पैर तथा सीने में गंभीर चोट आई जिसका इलाज राहुल का लखनऊ प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के दौरान 26 जून को करीब 3:00 हुई मौत हो गई.
तथा राहुल मद्धेशिया की सगाई अप्रैल माह में बड़हलगंज में हुआ था.. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में मातम छा गया वही राहुल पांच भाई रजनीश, प्रिंस ,राकेश ,पंकज, भाइयों में तीसरे नंबर का था तथा एक बहन है । वही मंजू देवी तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था