भागलपुर /देवरिया। मंगलवार की रात भागलपुर से थाना झगड़ा बरही गांव में बारात जा रही थी। जिसमें बाइक पर तीन युवक सवार थे। रास्ते में इन्हें बिजली का पोल नजर नहीं आया और उसमें टकरा गए। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भागलपुर से बरही गांव थाना झगहा गोरखपुर के लिए शादी समारोह में शामिल होने तीन युवक बाइक से निकल पड़े, अभी रुद्रपुर के पास इनकी बाइक ग्राम एकला मिश्रौलिया मोड़ कान्हा क्षेत्र रुद्रपुर के पास पोल से टकरा गई ।तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने इन्हें प्राथमिक इलाज के लिए पी एच सी रुद्रपुर ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए ,सदर अस्पताल देवरिया के लिए भेज दिया। जहां पर दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी ।उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इनका इलाज चल रहा है।
पीकप व मोटरसाइकिल के आमने सामने में टक्कर
बरात में शामिल होने के लिए ओम प्रकाश निषाद पुत्र शिव शंकर उम्र करीब 30 वर्ष ,संजय प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष, प्रिंस कुमार पुत्र प्रभुनाथ उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी भागलपुर थाना मईल देवरिया के हैं। जिसमें संजय प्रसाद की स्थिति काफी गंभीर है ,अभी इनका इलाज चल रहा है। बुधवार को करीब 2:00 बजे के लगभग एक कार अचानक अनियंत्रित होकर भागलपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिया के नीचे जा गिरी जिसने किसी को गंभीर चोटें नहीं आई।