पदयात्रा के दौरान खेत में किसानों से,विद्यालय में छात्रों व रास्ते में ग्रामीणों से मिल जानी समस्या
चित्रपरिचय- यात्रा के दौरान किसान व छात्रों से उनकी बात सुनते कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी
- Advertisement -
सलेमपुर, देवरिया।राहुल गांधी पूरे देश में तो कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में प्रादेशिक भारत जोड़ो पदयात्रा निकालकर लोगों की नब्ज टटोलने में लगें है। 10 दिसम्बर को जनपद के केंद्रीय विद्यालय चेरो से सलेमपुर होते हुए नवलपुर तक पदयात्रा निकालकर प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने रास्ते में क्षेत्रीय सांसद के गांव में खेत में काम कर रहे किसानों से उनके खेती बारी के दौरान होने वाले परेशानी को जानने की कोशिश किया तो उन किसानों ने खाद व बीज की समस्या बताई। वही कुछ किसानों ने डीजल महंगा होने की बात कहीं। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने समय से पुस्तक न उपलब्ध होने की बात की।रास्ते में पकड़ी लाला में सड़क के जर्जर होने की समस्या लोगों के जुबां पर खुलकर सामने आई। वही बभनौली पांडेय में महिलाओं ने महंगाई के चलते घर चलाने में कठिनाई की बात बताई।
वहीं सलेमपुर नगर में व्यापार कर रहे दुकानदारों ने जी एस टी के बहाने दुकानों में नियम विरुद्ध छापा मारकर परेशान करने की पीड़ा से अवगत कराया। आगे हॉस्पिटल के सामने मिले मरीजों ने अस्पताल में महत्वपूर्ण दवाएं व जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की बात कही। प्रांतीय अध्यक्ष ने आगे के पड़ाव औरंगाबाद में नौजवानों से जब बात की तो बेरोजगारी की समस्या युवाओं ने बताते हुए महंगी शिक्षा की बात कही। पूरे यात्रा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश के नेता लोगों की पीड़ा को समझने की कोशिश किए और सबको आश्वासन दिया की अगर आपका सहयोग मिलेगा तो यह समस्या जरूर हल होगी।