राज्य

इंदिरा गांधी की बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर किया गया याद।

बरहज, देवरिया: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत बरहजनगर में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने सिद्दत से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत रत्न देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी अदम्य इच्छाशक्ति एवं बहादुरी की प्रतिमूर्ति थीं जिनको आयरन लेडी कहा जाता था।इनकी शहादत से देश की अपूर्णनीय क्षति हुई।आज भी देश श्रीमती इंदिरा गांधी की कमी को महसूस करता है।

आज पाचवें दिन वोट बढाओ- बुथ जिताओ का चला अभियान। 

दूसरी तरफ देश में लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी की लड़ाई से लेकर आजाद भारत को मजबूत करने का काम किया।देश को एक सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। यहां मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनोज राव, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त,जितेन्द्र जायसवाल, मोहम्मद नईम अहमद,श्याम बिहारी, इसराइल अली आदि मौजूद रहे।

अयोध्या में कब लौटेंगे राम ? जाने तारीख .

Vinay Mishra