बरडिया
ग्राम पंचायत काजली खेड़ा के गांव कोलवी में पिछले दिनों प्रमुख समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित समाचार को लेकर पूरे क्षेत्र में भामाशाह इस परिवार की मदद को लेकर आगे आ रहे हैं।
इस क्रम में आज बरडिया गांव के महेश पाटीदार जिनकी प्रतापगढ़ में तिरुपति कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है।उनके द्वारा चारों भाई बहन के लिए कपड़े की ड्रेस प्रदान की गई।
इस दौरान पत्रकार प्रवीण सिंह चुंडावत मनीष शर्मा पूर्व सरपंच हूसैन लाल मीणा बरडीया उपसरपंच दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
वहां पर एक और महिला अपनी आप बिती सुनाने लगी उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है।परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा हे उसके तीन पुत्र हैं।तो तुरंत बरडिया उपसरपंच दिनेश कुमार शर्मा ने मानवता दिखाते हुए राशन सामग्री 20 किलो गेहूं एवं 500 रुपये की नगद राशि प्रदान करी गेहूं बरडिया निवासी धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा भेट किए गए।
Discussion about this post