ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते समय संविदा कर्मी की मौत 

Updated: 30/06/2023 at 8:43 PM
फ्यूज
संवाददाता -रविद्र कुमार

बलिया – सिकन्दरपुर,थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में गुरुवार को ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते समय विद्युत प्रवाह की चपेट में आकर मौके पर ही संविदा कर्मी की मौत हो गई।
जैसे ही यह खबर विद्युत कर्मचारियों व मृतक के घर व गांव के लोगों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
इस दौरान घटनास्थल पर हजारों की भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिवान कला गांव निवासी योगेश कुमार राम 32 वर्ष पुत्र सुग्रीव राम गुरुवार की सुबह चेतन किशोर गांव में
सुभाष राय के हाते में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ रहा था इसी दौरान वह विधुत प्रवाह की चपेट में आकर नीचे जमीन पर गिर गया।
जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
लोगों की माने तो उक्त लाइनमैन द्वारा विद्युत केंद्र सिकंदरपुर से सिडडाउन भी लिया गया था। फिर भी बिना सूचना दिए किसी ने विद्युत उपकेंद्र से बिजली चालू कर दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी , माले नेता श्री राम चौधरी, उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार रजनीश सिंह,सीपी यादव, थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, सपा नेता मदन राय,सत्येंद्र राजभर आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
उक्त विधुत कर्मी के मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्र को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग किया है कि।
विद्युत विभाग की लापरवाही की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
मृतक के परिवार को भरण पोषण हेतु ₹20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
मृतक के परिवार में एक नौकरी व पत्नी को पेंशन दिया जाए।
उक्त प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए।
First Published on: 30/06/2023 at 8:43 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India