Categories: राज्य

आर्यन फिल्म एवं सीमा वर्मा के द्वारा कराया गया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम

छत्तीसगढ़। महिमानगर सिर गिट्टी में आर्यन फिल्म एवं एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा बच्चो के बीच ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाई व आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने सुंदर सुंदर चित्र बनाए बच्चों को लगातार अलग अलग एक्टिविटी में सीमा के द्वारा बच्चों को व्यस्त रखा जाता है जिससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ ही बच्चों में सीखने की ललक पैदा होती है जिससे बच्चों के अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा। आज इनके द्वारा बच्चों को कॉपी पेन प्रदान किया गया, विगत कई वर्षों से बच्चो को फ्री टयूशन क्लास के साथ अलग- अलग एक्टिविटी भी करवाती रही है, जैसे- फ्री योग क्लास, एनुअल फंक्शन के तर्ज पर- सपोर्ट एक्टिविटी, डांस प्रतियगिता, ड्रॉइंग प्रतियोगिता के साथ अलग अलग एक्टिविटी करवाती रही है, बच्चे भी उत्साह पूर्वक भाग लेते रहे, एक बार फिर बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सीमा वर्मा ने बच्चों को लगातार उत्साहित करने के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, किसी ने संदेश देने वाले ड्रॉइंग बनाए, सीमा वर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी का समान कॉपी, पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, कटर, के साथ चॉकलेट गिफ्ट में दिया। सीमा वर्मा लगातार बच्चो को कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी लगातार बताती हैं जिसमे बच्चों को हाथ धोने के तरीके, मास्क लगाने, कोरोनागाइडलाइन का पालन करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी करती रहती है। बच्चों के लिए इनके द्वारा निस्वार्थ सोच के साथ किया गया कार्य समाज में एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है, इनके कार्यों से युवा काफी प्रभावित हो रहे, लगातार बच्चों को एक्टिव रखने के साथ इनके द्वारा चलाए जा रहे एक रुपया मुहिम से जरूरत मंद बच्चों के साल भर की फीस भी इनके द्वारा जमा की जाती है।

TFOI Web Team