के | रवि ( दादा ) ,,
मुंबई | यदि हम पिछले साल 2020और 2021 के मार्च , अप्रैल , मई माह का कोरोना के तूफानी संकट पर नजर डालेंगे तो हम सभी को पता है की दुनियां की तरह अपने भारत देश के मशहूर दानदाता उद्यमी रतन टाटा के साथ साथ कई जाति धर्मो की संस्थानों , कार्यकर्ताओं एवम लाखो लोगो ने भी करोड़ो लोगो की मदत की है और आज भी कर रहे है |
इन लाखो लोगो में एक और नाम हैं में मुंबई के पूर्व पार्षद , मशहूर कार्यकर्ता स्वर्गीय. नियाज़ अहमद वनू के की युंवा पार्षद पुत्र जनाब . सूफियाना वनु जिन्होने तालाबंदी के संकट में अपने वडाला एंटॉप हिल के मनपा वार्ड जे साथ साथ ही जंहा जहां भी वे लोगो की सेवा में जुड़ सकते वंहा वे इतने गहरे जुड़े की आनेवाले चुनाव में शायद उन्हें ही वहा के वोटर विधायक के रूप में चुन देंगे |
और अब इन्हीं सूफियाना वनू को गुरु नानक खालसा कॉलेज की तरफ से आमंत्रित कर उनका इस्तकबाल किया गया | जो काबिले तारीफ़ है | उस जलसे में सुफियाना वनू को भविष्य में कॉलेज की मदत करने और छात्र , छात्राओं को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन देने पर सन्मनित किया गया | और सोशल कामों में कॉलेज की मदद करने, छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित कर के मार्गदर्शन देने पर सम्मानित किया गया. #सुफियान_वनू
Discussion about this post