बरहज, देवरिया। आज दिनांक 26 नवंबर 2023 को स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित 10 ओवर की क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश नें शिक्षक एकादश पर चार विकेट से जीत दर्ज की।शिक्षक एकादश की ओर से राघवेंद्र नें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करने का लिया और पहले बैटिंग करते हुए पैसठ रन का चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा । जिसमें धीमांशु सिंह ने 26 रन की शानदार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी के शानदार 26 रन की पारी से छ: गेंद के पूर्व ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण राय नें किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी तथा जिला समन्वयक आलोक पाण्डेय उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *