बरहज, देवरिया। बरहज नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लखनऊ से वापस लौटने पर देवरिया जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही बैतालपुर से अपने जन प्रिय नेता के स्वागत का क्रम शुरू हुआ जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया ।बैतालपुर, देवरिया ,सोनू घाट, बारीपुर, भलुअनी, करूवना जगह-जगह चौराहों पर काफिला रोग रोक कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्वेता जायसवाल एवं समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल का स्वागत किया ।स्वागत के क्रम में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने देवरिया में स्वागत किया। जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता गया जगह-जगह चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बजे गाजे के साथ स्वागत किया। बरहज नगर में प्रवेश करते ही जय श्री राम के नारों से पूरा बरहज नगर राम मय एवं भगवामय हो उठा ।
काफिला नगर पालिका परिषद में पहुंचा जहां पहले से लोग फूल माला लेकर अपने जनप्रिय नेता के स्वागत में खड़े थे उपस्थित भीड़ द्वारा श्याम सुंदर जायसवाल का माल्यार्पण कर एवं श्वेता जायसवाल के हाथों में पुष्प कुछ देकर जोडदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे लगे और मिठाइयां बांट पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया इस अवसर पर श्वेता जायसवाल ने कहा कि जो प्यार और दुलार देवरिया जनपद के लोगों का मुझे मिला है मैं आजीवन इसकी ऋणी रहूंगी। नगर पालिका क्षेत्र बरहज के विकास के साथ-साथ जनपद का भी ध्यान रखूंगी समाज सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। समाज सेवी श्याम सुंदर जायसवाल ने कहा कि आप सभी के स्वागत से मैं अभीभूत हूं। इस ऋण को मैं कभी भर नहीं पाऊंगा। चाहे भले ही बरहज नगर की जनता का जीवन सेवा करूं।