Damoh News जन-संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ग्रामवासियों से हुए रूबरू

Updated: 23/06/2023 at 8:28 PM
कलेक्टर मयंक अग्रवाल
Damoh News :   जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में सेक्टर स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत आज दमोह विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम इमलिया घाट में कलेक्टर मयंक अग्रवाल की मौजूदगी में पहला जन-संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीण जनों से चर्चा की, उनकी बातें सुनी और उनके आवेदनों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के लिए कहा गया। इस दौरान ग्रामीण जनों ने समस्याएं रखी और आवेदन भी दिए। इन आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।   इस अवसर पर कलेक्टर ने मध्यान्हृ भोजन के तहत आवंटन के संबंध में जानकारी ली और अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा समय पर समूह को खाद्यान्न मिल जाए और मैपिंग संबंधी कहीं बात हैं, उसका निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाए। ग्राम इमलिया घाट की एक महिला ने स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की पद स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा दमोह जाना होता है अतः डाँक्टर की पद स्थापना कराई जाए। 03 किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि ना मिलने की शिकायत पर आर आई और तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।एक बुजुर्ग वृद्ध महिला ने कलेक्टर से कहा उसे पेंशन नहीं मिल रही है, पंचायत सचिव को बुलाए जाने पर सचिव द्वारा बताया गया कि इनका पेंशन स्वीकृत हो गया है, इनके 2 नाम हैं इसके कारण समस्या है इसका निराकरण बैंक के स्तर से करा लिया जाएगा। कुछ ग्रामीणों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का आवेदन दिए। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत और तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।रेल प्रशासन को ठेंगा दिखाकर ट्रेनों में धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा, सिगरेट और कई नशीले पदार्थinternational yoga day विद्यार्थियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व यूथ ब्रिगेड ने किया योगाभ्यास
First Published on: 23/06/2023 at 8:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India