राज्य

Damoh News भिक्षावृति करते हुए पाए जाने पर बालिका गृह में प्रवेश

Damoh News : बेटी बचाओ-बेटी पढाओ/किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति तथा बाल शोषण रोकथाम हेतु गठित जिला टास्क फोर्स द्वारा वार्षिक कार्य योजना अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में गत दिवस Damoh शहर के कोतवाली चौक एवं घंटाघर चौक पर भ्रमण कर अभियान चलाया गया।

अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई विशेष किशोर पुलिस इकाई श्रम विभाग एवं बाल कल्याण समिति Damoh  द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर तीन बालिकाओं को भिक्षावृति करते हुए पाए जाने पर समिति के आदेश से बालिका गृह में विधि अनुरूप प्रवेश कराया गया। समिति का कार्य दिवस न होने से रोस्टर ड्यूटी के सदस्य के समक्ष बालिकाओं को पेश कर समुचित आदेश प्राप्त किए गए। बालिकाओं के पुनर्वास हेतु उन्हें उनके स्कूल में नियमित भेजने व परिवार को समझाइश देकर बालिकाओं को भिक्षावृत्ति से दूर करने और उनके समुचित विकास हेतु योजना अनुरूप कार्य किया जाएगा।

Damoh News जन-संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ग्रामवासियों से हुए रूबरू

AddThis Website Tools
mrshubhu