यमुनानगर जिले का मुर्दा प्रशासन, कमजोर सरकार : बृजपाल छप्पर

Updated: 07/02/2023 at 4:37 PM
बृजपाल-छप्पर
तरुण शर्मा ,  7 फरवरी को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर व जसवीर सिंह अहलावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की ब्लॉक सरस्वती नगर सढोरा बिलासपुर की सभी लिंक सड़कें पूरी तरह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जनता इन सड़कों को लेकर परेशान है और सरकार को कोसने का काम कर रही है। लेकिन सरकार व प्रशासन पूरी तरह सो चुका है।जनता पर जबरन कई गुणा महंगाई का बोज पड रहा है। आम जनता हताश, बेबस और परेशान है महंगाई ने कमर तोड़ने के साथ-साथ हौसलों को भी तोड़ दिया है। जिंदगी भारी लगने लगी है। ऐसे में आमजन क्या करें किसको गुहार लगाएं किस को पुकार लगाएं प्रशासन आंखें मूंदे गहरी मूर्च्छा मे है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।■ एक किलोमीटर की सड़कों पर हजारों खड्डे पड़े है हर वक्त दुर्घटना का सबब लगा रहता है। लगता है सड़कों की रिपेयर करने के लिए कोई नही। सरकार व प्रशासन को आमजन की गुहार व पुकार कि सड़कों से संबंधित व मंहगाई ,रोजगार शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए ।
First Published on: 07/02/2023 at 4:37 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India