रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा में खेत में बने मंदिर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर गमछे के सहारे लटकता हुआ 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई आपको बताते चलें कि सुबह खेत में काम करने गए किसानों की नजर जब पेड़ पर लटकते हुए शव पर पड़ी तो अवाक रह गए कुछ समय बीतने के बाद इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि रमेश राजभर पुत्र हरिश्चंद्र राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी चंद्रवार दुगैली के रहने वाले हैं जिनकी शादी 3 माह पूर्व संगीता देवी के साथ लव मैरिज हुआ था जोकि संगीता देवी एवं रमेश राजभर बीती रात मुंबई से अपने मौसी के घर बस्तौवरा आए थे बताया जा रहा है कि रमेश सुबह 4:00 बजे शौच करने घर से बाहर गए थे। लेकिन सुबह होते ही इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया
Discussion about this post