मनासा। 28 दिसम्बर बुधवार को सुबह 10:00 बजे करीब सांडिया रोड पर एक 23 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर थाना प्रभारी आर सी डाँगी व एसडीओपी यशस्वी शिंदे मौकास्थल पहुचे ,, थाना प्रभारी व एसडीओपी ने परिजनों से व आसपास रह रहे लोगो से पूछताछ की इसमें परिजनों ने पुलिस को बताया कि निर्मला पादरी पिता भोनिराम पादरी उम्र 23 वर्ष निवासी कनावटी जो कि मनासा में रहकर कचरा और थैलियां बिन कर अपना गुजारा करती हैं ओर खुल्ले में सोती है, देर रात तक तो उक्त युवती यहां नही थी लेकिन सुबह लोगो ने उठकर देखा तो पता चला के उक्त युवती कम्बल ओढकर सौई हुई और 11 बजे तक उठी ही नही ,,परिझन ने कम्बल उठाकर देखा तो युवती मृत अवस्था मे पड़ी थी वही परिजनों ने बताया की युवती शराब की आदि थी और बहुत ज्यादा शराब पीती थी। वही पुलिस को फिलहाल युवती के मुह पर खून भी लगा हुवा मिला है। उस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लेकर बारीकी से जांच कर रही है। युवती के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुचाया है जिसका पीएम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *