भागलपुर: आपको बताते चले कि सलेमपुर पाठशाला स्तिथ भारत गुप्ता की चाय की दूकान है जिनका पुत्र गोपाल कुमार गुप्ता ने रात करीब 08 बजे भागलपुर से नदी में छलांग लगा दी उसकी मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी 14 एसी 5021 प्राप्त जानकारी के अनुसार एवं मौके पर देखकर यह जानकारी मिली की गोपाल कुमार गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता ने नदी में छलांग लगा दी उसकी मोटर साइकिल एवं मोबाइल मौके पर बरामद की हुई। यह सलेमपुर का निवासी है जो भागलपुर पुल से छलांग लगा दिया है। पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर को लोगों के मुताबिक या घटना घटी।
- Advertisement -
कुछ लोगों का कहना है कि या युवक अपने घर से किसी बात को लेकर अनुभव कर बैठा और ऐसी हरकत कर लिया रात से ही भागलपुर चौकी की पुलिस उसकी तलाश में है आज सुबह मईल थाने से पहुंची पुलिस व भागलपुर पुलिस चौकी के सुरक्षाकर्मी भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं कुछ पुलिसकर्मी पुल के नीचे नाव से उसकी तलाश कर रहे हैं। भागलपुर पुल पर शाम के बाद अंधेरे में चलना बहुत ही मुश्किल है । पुल इतना खराब है कि लोग उस पर भी जाने से डरते हैं। लेकिन आत्महत्या करने वाले यहां आते ही रहते हैं । पुल यह डेथ प्वाइंट के नाम से सुर्खियों में हो गया है। कुछ समाजसेवी लोग पुल पर 10 फुट जाल लगाने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते हैं। इस पुल पर आत्महत्याओं का सिलसिला रोकने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा। इस तरह तलाश कर रही पुलिस को इतना परेशान नहीं होना पड़ता । प्रशासन को खबर लिखे जाने तककोई कामयाबी नहीं मिली।