Death of 55 year old man under suspicious circumstances
भाटपार रानी,देवरिया । थाना क्षेत्र के ग्राम मदनचक में शनिवार की रात्रि एक 55 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई । पुलिस ने एसपी के आदेश पर शव को पीएम हेतु रात में ही जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्राम मदनचक निवासी 55 वर्षीय वृद्ध पहवारी यादव घर पर थे । परिजनों ने बताया है कि वह घर पर बैठे थे। अचानक घर के अंदर जाने के लिए उठे और गिर पड़े ।उन्हें तत्काल एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया। परंतु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया
जबकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उनके दो पुत्र रामचंद्र व रामकिशन दोनों आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। वह इसी बीच उठकर दोनों को मना करने गए और धक्का खाकर गिर पड़े। बेहोशी की हालत में उन्हें प्राइवेट चिकित्सक पास के पास ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। गांव के किसी व्यक्ति ने एसपी को फोन कर दिया। पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। थाना अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का स्पष्टीकरण होगा।