संवाददाता (दिल्ली) भारत की अग्रणी ऑनलाइन मैट्रिमोनी कंपनी, ने आज भारतवासियों के लिये एक विशेष स्थानीय भाषा में मैचमकिंग ऐप जोड़ी के लॉन्च की घोषणा की है। यह सेवा हिन्दी के साथ साथ मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तमिल और तेलुगू के जैसे 9 भाषाओं में उपलब्ध है।
कंपनी ने पिछले 22 वर्षों में लाखों भारतीयों को अपने जीवनसंगी ढूँढने में मदद की है। अपने इसी सफल इतिहास, और आम जनता कि अपने मातृभाषा में एक मैचमकिंग ऐप की तलाश के आधार पर मैट्रीमोनी डॉट कॉम यह नई सेवा शुरू की है। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।
जोड़ी ऐप पर डिप्लोमा, बारहवीं),दसवीं) या उससे कम कक्षा तक पढ़े हुए लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। पेशे के लिहाज से यह सेवा श्रमिक श्रेणी और स्वरोजगारी लोगों के लिए आदर्श है।
मैट्रीमोनी डॉट कॉम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, श्री अर्जुन भाटिया ने कहा है, “तेज़ी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में, जोड़ी एक ऐसी सरल टेक्नोलॉजिकल समाधान है जो हर आम भारतीय के लिए अपने सपनों की जीवनसंगी ढूँढने की परेशानी को दूर करता है। जोड़ी आपको रिश्तें ढूँढने के सफर में विकल्प, सुविधा और सुरक्षा देता है। हम महिलायों को ऐसे निर्णय लेने के लिये शशक्त कर रहे है जिस्से उनके जीवन पर सही प्रभाव पढ़े।”
Discussion about this post