निजी बस चालकों के मनमानी पर रोक लगाने की उप जिलाधिकारी बरहज से की मांग

Updated: 01/12/2023 at 6:53 PM
Demand from Deputy District Magistrate Barhaj to stop the arbitrariness of private bus drivers

बरहज, देवरिया। श्रवण गुप्त ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि बरहज में कहने के लिए तो बस स्टैंड है। लेकिन यहां परिवहन निगम के बसों को निजी बस चालकों द्वारा खड़ा नहीं होने दिया जाता है। निजी बस चालक परिवहन निगम की बस जैसे ही बस स्टेशन पहुंचती हैं उनके पास पहुंच जाते हैं। चालक और परिचालक पर बस को आगे बढ़ा लेने का दबाव डालते हैं। उनके मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सवारियों को भी बैठने नहीं देते हैं। इसको लेकर अक्सर यात्रियों और निजी बस चालकों में गाली गलौज, मारपीट कहासुनी होती रहती है।

गोरखपुर में गीडा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां

उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान निजी वाहनों को आश्रम गेट से उत्तर खड़ा होने और सवारी भरने के लिए जगह दिया गया था। उनके जाने के बाद से पुनः निजी बस चालक बस स्टेशन पर कब्जा जमा लिए और उनकी मनमानी शुरू हो गई। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के मध्य बरहज से देवरिया जाने के लिए रोडवेज की कोई बस नहीं है। इस अवधि में देवरिया से दोहरीघाट और अन्य स्थानों के लिए बसें आती है। लोगों को जब देवरिया से दोपहर बाद देवरिया से बरहज आना होता है तो यह बसें दोहरीघाट से बरहज होते हुए देवरिया के लिए संचालित हो रहे हैं। जिससे लोगों के लिए निजी बसों या टैक्सी पर निर्भर होना पड़ रहा है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक की अवधि में बरहज से देवरिया के लिए बस का संचालन जरूरी है।इस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। जिससे कि आम यात्री को कोई दिक्कत न हो। निजी बस चालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए।

 

First Published on: 01/12/2023 at 6:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India