गोरखपुर जिले के झंगहा थाना अंतर्गत राजधानी गाव के पश्चिमी सिवान के बाहर गोर्रा नदी के तटबंध के पास एक अज्ञात 25 वर्ष की विवाहिता की हत्या से हड़कंप मच गया है.सूचना के बाद मौके पर झंगहा थानाध्यक्ष सजंय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुँच कर घण्टो जांच किए है.मौके पर महिला की सिर पर वार करके बेरहमी से हत्या की गई है.फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित झंगहा थाना अंतर्गत राजधानी गाव के लोगो ने डायल 112 पर पुलिस को सुबह सात बजे के आसपास एक विवाहिता का शव मिलने की सूचना दिए है.सूचना के बाद मौके पर सीओ जगतराम कनौजिया व थानाध्यक्ष सजंय मिश्रा मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया है.
मृतक महिला की उम्र 25 वर्ष की विवाहिता होने की आशंका जताई जा रही है.मृतक पीले रंग की सिल्क बेलाउज व नीले रंग की पेटिकोट पहनी थी.एक न्यू सैंडल पहनी है.आस पास के दर्जन भर गाव के लोगो शिनाख्त में जुटे है.लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है.मृतक विवाहिता के चेहरे पर गम्भीर वार कर चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की गई है.महिला का शव पेट के बल लेते हुए मिला है.महिला की साड़ी गायब है.मौके पर शव की स्थित को देखने से लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे है.फिलहाल यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पायेगा की महिला के साथ वाकई में क्या हुआ है.
इस मामले पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि एक महिला का शव मिला है.मौके हत्या करने की आशंका जताई जा रहा है.शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Discussion about this post