लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर मनाया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पांडेय ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता एवं महान शिक्षाविद डॉ. मुखर्जी आजादी के समय ना होते तो आज भारत देश खंड-खंड होता। भारत की एकता एवं अखंडता के लिए पं. मुखर्जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। हमे उनके जीवन आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत है।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ता पौधारोपण, स्वच्छता अभियान सहित अनेक सेवा कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो और हमारा प्रत्येक बूथ टीका युक्त बूथ बने, इसके लिए कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अपनी भूमिका निभाये।
जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी
एवम आभार व्यक्त अजय दुबे वत्स ने किया।
उक्त अवसर पर
विनय पांडेय,अनूप उपाध्याय, कृष्णकांत तिवारी पिंटू,उमाकान्त मिश्र,विकास रौनियार,पुनित यादव,नागेंद्र सिंह,त्रिवेणी गुप्ता,विपिन सिंह,अजय गौतम,मननंजय मौर्य,बचनदेव गोंड़,ओमप्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post